HUMARI DOSTI

HUMARI DOSTI
Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.

Sunday, December 6

अनुराग सिंह




अनुराग सिंह





सिंह की दहाड़  है ,
अनुराग की पुकार है
जिस तरफ उठे नजर, 
बस कमेंट्स का वार है
क्रीम से  दोस्ती ,
बाथरूम से प्यार है 
सूरत से लगता.
सब आर पार है /
पर सब इन से बच कर रहना ,
क्योकि ये इन्सान  खूंखार है /
पोल खोलने   में  माहिर है,
कौन    है    दोस्त  इनकी, 
ये भी सब को जाहिर है,
सूरत से है  प्यारे ये,
लगते है  राज दुलारे ये /










No comments:

Post a Comment