HUMARI DOSTI

HUMARI DOSTI
Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.

Tuesday, December 6

क्या कहती है मेरी प्यारी बहन की जिन्दगी








न जाने कितने राज छिपाती है जिन्दगी,
हर पल कुछ नया सिखाती है  जिन्दगी,


पल पल हँसाना , पल पल रुलाना,
न जाने कितने खेल दिखाती है जिन्दगी /
हर उलझे सवालो का जवाब है जिन्दगी,
म्नुह  न मोड़ ध्यान से देख कितनी प्यारी है जिन्दगी /


कभी धुप, कभी छाव   ,
बिन बादल पानी बरसाती है जिन्दगी /
पिता के प्यार और माँ  के प्यार में,
फुल सा खिल कर मुस्कराती है जिन्दगी /




पल में किसी का दूर हो जाना,
पल में किसी का जिन्दगी मे आना /
न जाने किस किस को भूलाती है जिन्दगी ?
अपने में उलझी कहानी है ये जिन्दगी /




सारी उम्र खुद को सुलझाती  है जिन्दगी
प्यार की प्यास मे, स्नेह की आस में,
खुद  को निरास पा कर मन को बहलाती है जिन्दगी ,
खुद मे घुट घुट कर रहने के  लिए ,
हर पल कुछ नया सिखाती  है जिन्दगी /




मुह न मोड़ पास से देख अपने प़र  इतराती है जिन्दगी
आज बहुत कुछ सुनाती है जिन्दगी /
 दुखी हू  कोई पास नहीं है ,
खुश हू कुछ खास नहीं है ,


बस इसी कसमकस में ,
बार बार उलझ जाती है  मेरी जिन्दगी


पता नहीं क्या क्या गुनगुनाती है जिन्दगी /
फिर भी मेरी कहानी सुनाती है मेरी जिन्दगी


ये कहती है  मेरे प्यारी बहन की जिन्दगी
एक प्यारा सा एहसास है उसकी ये जिन्दगी



No comments:

Post a Comment