Monday, January 11
ये वक्त जब तलक आजमाएगा मुझे,
ये वक्त जब तलक आजमाएगा मुझे,
मुश्किलों में जिन्दगी जीना सिखाएगा मुझे,
वक्त के जिस ताप से मैं तप रहा हू रात दिन,
एक दिन तपाकर वो सोना बनाएगी मुझे /
मै तो ओ हस्ती हूँ
जिसकी चमक कभी मिटती नहीं ,
धुल के ये कड़ तू भला क्या मिटाएगा मुझे,
एक छोटी सी परी है, उड़ने को खड़ी है,
न जाने किन सपनो मे खोई है
लगता जैसे कोई छुई मुई है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment